आमिर खान के यूनिक प्रमोशन स्टाइल: वड़ा पाव बेचने से लेकर भोजपुरी बोलने तक

एंटरटेनमेंट डेस्क। 11जून 2025, शब्दरंग समाचार:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने यूनिक प्रमोशन आइडियाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, जो 20 जून को रिलीज़ हो रही है, के प्रमोशन में वह मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव बेचते नजर आए।

‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में वड़ा पाव बेचते दिखे आमिर

इस बार आमिर खान ने प्रमोशन के लिए चुना सड़क का रास्ता। मुंबई की गलियों में एक वड़ा पाव स्टॉल पर खड़े होकर वो लोगों को खुद वड़ा पाव सर्व करते नजर आए। उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गजनी (2008): फैंस को दिए ‘गजनी हेयरकट’

फिल्म गजनी में आमिर का किरदार शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से पीड़ित था। उनके हेयरस्टाइल और सिर पर निशान को दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रमोशन के दौरान आमिर खुद नाई की दुकान पर जाकर फैंस को ‘गजनी हेयरकट’ देते नजर आए। इस आइडिया ने उन्हें दर्शकों के और भी करीब ला दिया।

धूम 3 (2013): गायब रहकर बढ़ाई जिज्ञासा

‘धूम 3’ में आमिर एक जादूगर की भूमिका में थे। इस किरदार की रहस्यमयता को बनाए रखने के लिए आमिर खान फिल्म के प्रमोशन से दूर रहे। वह अंत में अचानक सामने आए, जिससे दर्शकों में उत्सुकता चरम पर थी।

थ्री इडियट्स (2009): बदले गेटअप, चलाया इंटरएक्टिव गेम

फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के दौरान आमिर ने एक गेम लॉन्च किया, जिसमें लोगों को यह पहचानना था कि वे किस रूप में और कहां ट्रैवल कर रहे हैं। देशभर में वे गुप्त रूप में अलग-अलग लुक्स में घूमे और प्रमोशन किया।

पीके (2014): भोजपुरी में किया प्रमोशन

‘पीके’ फिल्म में आमिर ने भोजपुरी बोली थी। प्रमोशन के लिए उन्होंने भोजपुरी भाषा में प्रचार किया, खासकर बिहार में इस रणनीति ने बेहतरीन काम किया। वहां के दर्शकों ने इसे खूब सराहा।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *