एअर इंडिया विमान हादसे में महेश जीरावाला की डीएनए से हुई पहचान

अहमदाबाद। 21 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

12 जून 2025 को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एक एअर इंडिया का विमान मेघानीनगर स्थित एक छात्रावास पर जा गिरा। इस हादसे में कई लोगों की जान गई और भारी तबाही मची।

महेश जीरावाला: एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता

34 वर्षीय महेश जीरावाला एक उभरते हुए फिल्म निर्माता थे जो हादसे के वक्त अपने दोपहिया वाहन से उसी इलाके से गुजर रहे थे। तभी विमान का मलबा उनके ऊपर गिर पड़ा।

डीएनए टेस्ट से हुई पहचान

हालांकि हादसे के बाद महेश जीरावाला लापता थे, लेकिन उनके पार्थिव अवशेषों की पहचान डीएनए मिलान के जरिए हुई। पुलिस ने बताया कि उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

परिजनों का भरोसा जीतना: सबूतों की भूमिका

परिवार को यकीन नहीं हो पा रहा था कि महेश की मृत्यु हो गई है, इसलिए पुलिस ने:

  • जले हुए स्कूटर को जब्त किया
  • सीसीटीवी फुटेज जुटाए
  • स्कूटर के चेसिस और इंजन नंबर को रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिलाया

इन सभी सबूतों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि महेश जीरावाला हादसे में मारे गए थे।

सवाल जो अब भी बाकी हैं

यह हादसा केवल तकनीकी खराबी का नतीजा था या लापरवाही की भी भूमिका रही – इसकी जांच जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *