‘गाइड’ से ‘हैदर’ तक: जब बॉलीवुड ने अपनाई अंग्रेजी कहानियां

एंटरटेनमेंट डेस्क । 14 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

बॉलीवुड में साहित्यिक कहानियों पर फिल्म बनाना कोई नई बात नहीं है। कई फिल्मों की प्रेरणा अंग्रेजी लघुकथाओं और उपन्यासों से ली गई है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इसका ताजा उदाहरण है। आइए जानते हैं उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में, जो अंग्रेजी साहित्य पर आधारित हैं।

  1. आंखों की गुस्ताखियां (2024) – रस्किन बॉन्ड की ‘द आईज हैव इट’

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक इमोशनल लव स्टोरी है जिसमें विक्रांत मैसी ने एक नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की मशहूर शॉर्ट स्टोरी ‘द आईज हैव इट’ पर आधारित है। कहानी की आत्मा को बखूबी परदे पर उतारा गया है।

  1. थ्री इडियट्स (2009) – चेतन भगत की ‘फाइव पॉइंट समवन’

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को दर्शकों ने सिर आंखों पर बिठाया। यह फिल्म लेखक चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित है। इसमें भारत की शिक्षा प्रणाली पर व्यंग्य और प्रेरणादायक संदेश दोनों ही हैं।

  1. द नेमसेक (2006) – झुंपा लाहिड़ी की ‘द नेमसेक ‘

मीरा नायर निर्देशित फिल्म ‘द नेमसेक’ भारतीय मूल की लेखिका झुंपा लाहिड़ी के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म भारतीय मूल के प्रवासी परिवार की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है। इसमें इरफान खान और तब्बू की दमदार एक्टिंग है।

  1. रेनकोट (2004) – O. Henry और मनोज बसु की कहानियों पर आधारित

अजय देवगन और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म ‘रेनकोट’ दो लघु कहानियों – O. Henry की ‘द गिफ्ट ऑफ मैगी’ और मनोज बसु की ‘विरोधिंशा’ – पर आधारित है। निर्देशक रितुपर्णो घोष ने इसे एक बेहद संजीदा और सजीव अंदाज में प्रस्तुत किया।

  1. गाइड (1965) – आर. के. नारायण की ‘द गाइड’

देव आनंद और वहीदा रहमान की यह क्लासिक फिल्म ‘गाइड’, मशहूर लेखक आर. के. नारायण के उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित है। यह एक गाइड और एक डांसर की जटिल भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है।

  1. ओमकारा (2006) – शेक्सपियर की ‘ऑथेलो’

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओमकारा’, शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक ‘ऑथेलो’ का भारतीय रूपांतरण है। फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, और करीना कपूर प्रमुख भूमिका में हैं। यह विश्वासघात, प्रेम और सत्ता की राजनीति की कहानी है।

  1. हैदर (2014) – शेक्सपियर का ‘हैमलेट’

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘हैदर’, एक और शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित फिल्म है। इसमें शाहिद कपूर और तब्बू की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे यादगार बना दिया। यह फिल्म आतंकवाद और पारिवारिक संघर्ष को दर्शाती है।

Related Posts

‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद पहली बार नजर आए दिलजीत दोसांझ, एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क । 14 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : पंजाबी सुपरस्टार और म्यूजिक आइकन दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में रहे। फिल्म…

‘स्पिरिट’ छोड़ने के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर किया सेल्फ केयर पोस्ट, एटली की अगली फिल्म में आएंगी नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क । 12 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : ‘स्पिरिट’ फिल्म क्यों छोड़ी दीपिका ने? दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से खुद को अलग कर लिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *