‘देवदास’ की पारो बनना चाहती हैं मानुषी छिल्लर, जानिए अब तक की फिल्मी जर्नी

एंटरटेनमेंट डेस्क । 05 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

मानुषी छिल्लर, जिन्होंने 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया, अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के दौरान मानुषी ने एक खास बातचीत में कई दिलचस्प खुलासे किए।

प्रियंका चोपड़ा बनीं प्रेरणा

जब मानुषी से उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया। प्रियंका की बहुप्रतिभा और इंटरनेशनल सक्सेस मानुषी के लिए एक प्रेरणा है।

देवदास की पारो बनना चाहती हैं मानुषी

रैपिड फायर राउंड में जब मानुषी से पूछा गया कि वह किस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना देर किए कहा, “मैं देवदास में पारो का किरदार निभाना चाहूंगी।”

यह रोल बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित महिला किरदारों में गिना जाता है, जिसे पहले ऐश्वर्या राय ने निभाया था।

बॉलीवुड में अब तक का सफर

मानुषी ने बताया कि उनके तीन साल के बॉलीवुड करियर में अभी तक कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी है। उन्होंने कहा कि “अभी तो शुरुआत है, धीरे-धीरे सब कुछ समझ में आ रहा है।”

लॉकडाउन बना सबसे मुश्किल दौर

मानुषी ने अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण घड़ी के रूप में कोविड लॉकडाउन को याद किया। उन्होंने कहा कि “जब लॉकडाउन लगा, तब लगा जैसे सब कुछ थम गया हो। मैं बस उस समय को थोड़ा छोटा करना चाहती हूं।”

कहानी बनाम स्टार पावर – क्या है मानुषी की राय?

फिल्म चुनने को लेकर मानुषी का स्पष्ट मत है कि “फिल्म एक पैकेज होती है, लेकिन सबसे जरूरी कहानी होती है। एक अच्छी कहानी को अच्छा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ही सही रूप में पेश कर सकता है।”

Related Posts

बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *