पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

पोप फ्रांसिस का निधन

वेटिकन सिटी, 21 अप्रैल 2025 ,शब्दरंग समाचार:

पूरे कैथोलिक जगत को झकझोर देने वाली ख़बर सामने आई है। पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वेटिकन सिटी में सुबह 7:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वेटिकन के कार्डिनल केविन फैरेल ने यह दुखद सूचना देते हुए कहा, “आज सुबह रोम के बिशप फ्रांसिस, फादर के घर लौट आए। उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था।”

पोप फ्रांसिस, जिनका असली नाम होर्गे मारियो बेर्गोलियो था, 2013 में पोप चुने गए थे और वे पहले लैटिन अमेरिकी तथा पहले जेसुइट पोप बने थे। उन्होंने चर्च के भीतर सुधार, सामाजिक न्याय, जलवायु परिवर्तन और आप्रवासन जैसे मुद्दों पर मुखर रुख अपनाया था।

पोप फ्रांसिस की सादगी, करुणा और लोगों से सीधे संवाद की शैली ने उन्हें दुनियाभर में लोकप्रिय बना दिया था। वे अक्सर अमीर-गरीब के बीच की खाई को पाटने, शांति और एकता का संदेश देने के लिए चर्च की परंपराओं से आगे बढ़कर पहल करते रहे।

उनकी मृत्यु से न केवल कैथोलिक समुदाय बल्कि पूरी दुनिया ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिसने धर्म के दायरे को इंसानियत की सीमाओं तक विस्तार दिया। वेटिकन में शोक की लहर है और श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से नेताओं और अनुयायियों के संदेश आ रहे हैं।

वेटिकन ने बताया है कि आने वाले दिनों में पोप फ्रांसिस की अंतिम विदाई और उनके उत्तराधिकारी को लेकर परंपरागत प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

— अंतरराष्ट्रीय डेस्क, वेटिकन सिटी

  • Related Posts

    कपास पर आयात शुल्क की छूट दिसंबर तक बढ़ी, किसान संगठनों ने जताया विरोध

    नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क से मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी…

    सुप्रीम कोर्ट का आदेश: बिहार में ड्राफ़्ट लिस्ट से बाहर हुए 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी करे चुनाव आयोग

    नई दिल्ली, 14 अगस्त 2025, शब्दरंग समाचार: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *