ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी, India-UK FTA पर ऐतिहासिक समझौता, कई चीज़ें होंगी सस्ती

शब्दरंग समाचार, 24 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक यात्रा पर ब्रिटेन के लंदन पहुंच चुके हैं, जहां अगले 24 घंटे वे कई अहम बैठकों में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (India-UK Free Trade Agreement) पर ऐतिहासिक हस्ताक्षर हुए हैं।

🔹 व्यापार समझौते के प्रमुख बिंदु:25.5 अरब पाउंड तक का सालाना द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने का अनुमान।ब्रेक्ज़िट के बाद ब्रिटेन का भारत के साथ यह दूसरा सबसे बड़ा व्यापार समझौता है।दोनों देशों के उद्योगों को बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी और उपभोक्ताओं के लिए उत्पाद व सेवाएं सस्ती होंगी।

🔹 क्या-क्या होगा सस्ता?

FTA लागू होते ही भारत में इन वस्तुओं पर टैरिफ कम होगा:

ब्रिटिश पेय पदार्थ

सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक्स)

लक्ज़री कारें

चिकित्सा उपकरण

औसतन टैरिफ दर 15% से घटकर 3% हो जाएगी।

इसका लाभ भारत के उपभोक्ताओं और व्यवसायों को मिलेगा, जबकि ब्रिटेन में भारतीय निर्यात में ज़बरदस्त बढ़ोतरी होगी।

🔹 UK कंपनियों की भारत में दिलचस्पी:

26 ब्रिटिश कंपनियों ने भारत में नए निवेश की घोषणा की।एयरबस और रॉल्स-रॉयस जल्द भारत की प्रमुख एयरलाइनों को विमान व इंजन की आपूर्ति शुरू करेंगी।UK की क्लीन एनर्जी कंपनियों को भारत के बाजार में प्रवेश मिलेगा।

🔹 India-UK 2035 विज़न भी होगा लॉन्च:इस दौरे के दौरान India-UK 2035 Vision की घोषणा की जाएगी, जो द्विपक्षीय संबंधों को व्यापार से आगे बढ़ाकर समृद्धि, इनोवेशन, रक्षा सहयोग, जलवायु परिवर्तन, और शिक्षा जैसे क्षेत्रों तक विस्तार देगा।

🔹 ब्रिटिश प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया:ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने कहा:, “भारत के साथ यह व्यापार समझौता ऐतिहासिक है। इससे पूरे ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा होंगी, नए व्यवसायिक अवसर खुलेंगे और हमारा राष्ट्रव्यापी विकास लक्ष्य मजबूत होगा।”

दोनों नेताओं के बीच टेक्नोलॉजी सुरक्षा पहल पर हुई साझेदारी की पहली वर्षगांठ पर भी तकनीकी नवाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा की संभावना है।—यह भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों में एक नया अध्याय है, जो आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर नई साझेदारी की मिसाल बन सकता है।

  • Related Posts

    कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- ‘बर्बाद कर देगा ये फैसला’

    वॉशिंगटन, 30 अगस्त 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ…

    ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘मोदी का युद्ध’, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

    वॉशिंगटन। शब्दरंग समाचार| 28 अगस्त 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवारो ने इस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *