योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक, मोशन पोस्टर हुआ जारी

 

Yogi Adityanath
Ajay the untold story

शब्दरंग समाचार : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। इस फिल्म का पहला लुक और मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है, जो दर्शकों को उनके जीवन के संघर्ष और सत्ता तक के सफर की झलक दिखाएगा।

संन्यासी से मुख्यमंत्री बनने की कहानी

योगी आदित्यनाथ का जीवन हमेशा से ही प्रेरणादायक रहा है। एक योगी से मुख्यमंत्री बनने तक का उनका सफर संघर्षों और कठिनाइयों से भरा रहा है। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर नाथपंथी योगी बनने और फिर राजनीति में कदम रखने के सफर को दिखाया जाएगा।

इन सितारों की होगी अहम भूमिका

यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है और इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

मोशन पोस्टर में झलकी प्रेरणादायक यात्रा

फिल्म के मोशन पोस्टर में योगी आदित्यनाथ के आध्यात्मिक और राजनीतिक सफर के निर्णायक क्षणों को दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा गया है—

“उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसे अपना बना लिया।”

 

इस बायोपिक के जरिए दर्शकों को एक संन्यासी के मुख्यमंत्री बनने की प्रेरक कहानी देखने को मिलेगी

  • Related Posts

    बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

    बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *