शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 135 और निफ्टी 60 अंक लुढ़का; ट्रंप की टैरिफ नीति बनी बड़ी वजह

Share this News
Share market
Share market

शब्दरंग समाचार: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 135.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,160.09 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 59.70 अंक टूटकर 23,190.40 पर खुला। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के बाद दुनियाभर के निवेशकों में फैली घबराहट का परिणाम है।

गुरुवार को भी भारी गिरावट:

कल गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 पर और निफ्टी 182.05 अंकों की गिरावट के साथ 23,150.30 पर खुला था।

आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान:

आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 21 कंपनियों में गिरावट रही। निफ्टी 50 में भी 10 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान में दिखे।

इंफोसिस में सबसे ज्यादा 2.31% की गिरावट

  • टीसीएस 1.41%, एचसीएल टेक 1.35%, टेक महिंद्रा 0.88% नीचे
  • वहीं, एचडीएफसी बैंक में 1.25% की तेजी देखने को मिली।

तेजी वाले प्रमुख शेयर:

  • बजाज फाइनेंस: +1.13%
  • भारती एयरटेल: +0.40%
  • आईसीआईसीआई बैंक: +0.30%
  • पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा और जोमैटो में भी हल्की बढ़त

गिरावट वाले प्रमुख शेयर:

  • इंडसइंड बैंक: -1.57%
  • टाटा मोटर्स: -1.36%
  • लार्सन एंड टुब्रो: -1.04%
  • एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी गिरावट

अमेरिकी बाजारों में सुनामी:

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने अमेरिकी बाजारों को भी हिला दिया।

  • Nasdaq: -6%
  • S&P 500: -4.8%
  • Dow Jones: -4%
  • टेस्ला, अमेजन, एप्पल, एनवीडिया, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

 

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति का असर सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत समेत वैश्विक बाजारों पर साफ नजर आ रहा है। भारतीय निवेशकों को इस अस्थिर माहौल में सतर्क रहना होगा।

  • Related Posts

    शेयर बाजार हरे निशान में खुला, सेंसेक्स 340 अंक उछला, ग्लोबल सपोर्ट से लौटी तेजी

    Share this News

    Share this Newsशब्दरंग समाचार: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 340.36 अंकों की बढ़त के साथ 79,552.89 अंक पर खुला,…

    Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 24,100 के पार

    Share this News

    Share this Newsनई दिल्ली, शब्दरंग समाचार:  सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार ने ज़ोरदार शुरुआत की है। सोमवार, 21 अप्रैल को खुलते ही बाजार ने तेज़ी पकड़ी और दोपहर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *