
शब्दरंग समाचार, नई दिल्ली – हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसी बीच अभिनेता धर्मेंद्र, जो हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी से उबरे हैं, दिवंगत अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। एक आंख पर पट्टी लगाए हुए भी धर्मेंद्र का भावनात्मक अंदाज़ हर किसी को छू गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र कार से उतरते वक्त हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “बहुत ही बातें हैं… फिल्म इंडस्ट्री में हमारा बचपन साथ ही गुज़रा है।”
गौरतलब है कि धर्मेंद्र और मनोज कुमार ने 1962 में आई फिल्म ‘शादी’ में एक साथ काम किया था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती और सहकर्मी भाव रहा है।
मनोज कुमार के घर के बाहर फैंस और मीडिया की भारी भीड़ उमड़ी। इस पर धर्मेंद्र ने हाथ जोड़कर विनम्रता से कहा, “मुझे गाड़ी में बैठ जाने दो… प्लीज़ बच्चे।”
उनकी सादगी और साथी के प्रति सम्मान ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया।
मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन
मनोज कुमार का निधन गुरुवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ। उन्हें 21 फरवरी, 2025 को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी बीच सोशल मीडिया पर मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ज़िंदगी की अनिश्चितता और मृत्यु की सच्चाई पर अपने विचार साझा करते हैं। वह कहते हैं:
“मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता हूं कि जैसे मैं आंखों में सपने लेकर मुंबई आया था, वैसे ही अन्य लोगों के भी सपने पूरे हों। मैं सबका शुभचिंतक हूं।”
“इस पल हम हैं, अगले पल क्या होगा, कोई नहीं जानता। एक सांस आती है, दूसरी आएगी या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं।”
मनोज कुमार की यह आखिरी पंक्तियाँ मानो जीवन का सार बनकर रह गई हैं।