आईपीएल में रोमांच चरम पर: मिचेल स्टार्क के ओवर ने पलटी बाज़ी, सुपरओवर में दिल्ली की धमाकेदार जीत

Share this News
Delhi capitals IPL 2025

नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2025, शब्दरंग समाचार: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच बुधवार की रात चरम पर पहुंच गया जब दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मुक़ाबला सुपरओवर तक जा पहुंचा। सांसें थाम देने वाले इस मैच में दिल्ली ने मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी और ट्रिस्टन स्टब्स के छक्के के दम पर रोमांचक जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 180 रन बना लिए थे और उसके केवल तीन विकेट ही गिरे थे। आख़िरी ओवर में जीत के लिए ज़रूरत थी सिर्फ़ 9 रनों की। लेकिन तभी कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद मिचेल स्टार्क को सौंपी।

स्टार्क का ‘डेथ ओवर मास्टरक्लास’

मिचेल स्टार्क ने टी20 में 900 से अधिक डेथ ओवरों का अनुभव और करीब 8.98 की इकोनॉमी से विकेटों का खज़ाना अर्जित किया है। उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि अनुभव और आत्मविश्वास का मेल क्या कर सकता है। यॉर्कर की झड़ी और बल्लेबाज़ों पर दबाव की बेमिसाल रणनीति ने आख़िरी ओवर में राजस्थान को केवल 8 रन तक ही सीमित कर दिया। जीत के लिए ज़रूरी दो रन की आख़िरी गेंद पर ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया।

सुपरओवर में फिर चमके स्टार्क

नियमों के अनुसार, राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी की और एक बार फिर मिचेल स्टार्क ने गेंद थामी। हालांकि शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग ने कोशिश की, लेकिन स्टार्क की सटीक गेंदबाज़ी, रनआउट्स और नो बॉल पर भी नियंत्रण ने राजस्थान को केवल 11 रन तक सीमित कर दिया। सुपरओवर में दो विकेट गिरते ही उनकी पारी समाप्त हो गई।

स्टब्स का ‘सिक्स शो’, दिल्ली की जीत

दिल्ली की ओर से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाज़ी के लिए उतरे। स्टब्स ने संदीप शर्मा की चौथी गेंद पर जोरदार पुल शॉट खेलते हुए मिडविकेट पर शानदार छक्का जड़ दिया और केवल चार गेंदों में दिल्ली को जीत दिला दी।

स्टार्क बने ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’

इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने बस अपने प्लान पर भरोसा किया और उसे लागू किया। आज किस्मत ने भी साथ दिया, नहीं तो यही यॉर्कर कल छक्का भी खा सकती थी।”

स्टार्क का यह प्रदर्शन खास इसलिए भी रहा क्योंकि कुछ दिन पहले ही वे एक ओवर में 30 से अधिक रन लुटा चुके थे। इस मैच में भी शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने उनकी गेंदों पर आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन अंत में वही स्टार्क दिल्ली के हीरो बन गए।

दिल्ली का सुपरओवर रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स की यह आईपीएल इतिहास में सुपरओवर में चौथी जीत थी। अब तक खेले गए पांच सुपरओवर में दिल्ली चार बार विजयी रही है। आईपीएल में सुपरओवर की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

आईपीएल 2025: रोमांच की सुनामी

यह मुकाबला उस रोमांच की अगली कड़ी है जो लगातार चार मैचों से देखने को मिल रहा है। मंगलवार को पंजाब किंग्स ने सबसे कम स्कोर को डिफेंड किया, उससे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने हार की लकीर तोड़ी, और एक दिन पहले मुंबई ने तीन गेंदों पर तीन रनआउट कर जीत दर्ज की।

अब बारी है मुंबई बनाम हैदराबाद की

आईपीएल का अगला मैच है मुंबई इंडियंस और गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। एक टीम जो 13 अप्रैल को तीन रनआउट से जीती, और दूसरी जिसने 245 का स्कोर चेज़ किया। फैंस को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

आईपीएल 2025 में रोमांच, कौशल और किस्मत का जबर्दस्त संगम देखने को मिल रहा है—और मिचेल स्टार्क की कल की रात इसका सबसे चमकदार उदाहरण थी।

  • Related Posts

    मुंबई इंडियंस ने तोड़ा KKR का गुरूर, SRH को हराकर रचा IPL इतिहास

    Share this News

    Share this Newsशब्दरंग समाचार: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला…

    डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’ कहने वाले करुण नायर ने की ज़बरदस्त वापसी, हर तरफ़ हो रही है चर्चा

    Share this News

    Share this News नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार: आईपीएल 2025 के एक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भले ही हार गई, लेकिन इस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *