
शब्दरंग समाचार: आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली एमआई टीम ने 11 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में यह उनकी 29वीं जीत थी, जिससे उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। केकेआर ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर अब तक 28 मैचों में जीत दर्ज की है।
टॉप-5 टीमों की होम ग्राउंड पर जीत का आंकड़ा इस प्रकार है:
1. मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: 47 में से 29 जीत
2. कोलकाता नाइट राइडर्स – ईडन गार्डन, कोलकाता: 40 में से 28 जीत
3. राजस्थान रॉयल्स – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर: 31 में से 24 जीत
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु: 41 में से 21 जीत
5. सनराइजर्स हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद: 32 में से 21 जीत
6. चेन्नई सुपर किंग्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई: 31 में से 20 जीत
मुंबई इंडियंस का यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वानखेड़े स्टेडियम वाकई उनका ‘दुर्ग’ बन चुका है, और इस मैदान पर वे विरोधी टीमों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होते हैं। आईपीएल 2025 में मुंबई की इस फॉर्म को देखते हुए बाकी टीमें सतर्क जरूर हो गई होंगी।