
अब तक 125 करोड़ की हो चुकी है वसूली
गीतांजलि जेम्स लिमिटेड से जुड़ी संपत्तियों की पूर्व बिक्री से अब तक लगभग 125 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, जिसे पीड़ितों को लौटाया गया है। जब्त संपत्तियों में मुंबई के सांताक्रूज स्थित छह फ्लैट्स, दो फैक्ट्रियां और गोदाम शामिल हैं।
जब्त संपत्तियों का ब्योरा:
- मुंबई: 15 फ्लैट्स, 17 कार्यालय परिसर, मालाबार हिल पर डुप्लेक्स फ्लैट
- कोलकाता: एक मॉल
- अलीबाग: 4 एकड़ फार्महाउस
- नासिक, नागपुर, पनवेल और तमिलनाडु के विलुपुरम: कुल 231 एकड़ जमीन
- हैदराबाद (रंगा रेड्डी जिला): 170 एकड़ का पार्क, जिसकी अनुमानित कीमत ₹500 करोड़ से अधिक
- SEEPZ (मुंबई): दो कारखाने और गोदाम
मालाबार हिल का डुप्लेक्स फ्लैट बना बोझ
मालाबार हिल स्थित गोकुल अपार्टमेंट के मेंबर प्रियांक पारिख ने बताया कि चोकसी पर ढाई से सवा तीन करोड़ रुपये तक का मेंटेनेंस और अन्य चार्जेस का बकाया है, जिससे सोसायटी के अन्य सदस्यों पर आर्थिक बोझ आ रहा है। चोकसी के फ्लैट के दरवाजे और दीवारों पर ईडी, सीबीआई और बैंकों की नोटिसें लगी हुई हैं। सात हजार स्क्वायर फीट का यह डुप्लेक्स फ्लैट अब खंडहर बन चुका है, जिससे न केवल सौंदर्य बिगड़ा है बल्कि इमारत की संरचना को भी नुकसान हो रहा है।
पीएनबी घोटाले की जड़ में चोकसी और नीरव मोदी
बता दें कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर 2018 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद से दोनों देश छोड़कर भाग चुके हैं।
चोकसी की संपत्तियों की यह नीलामी पीड़ितों को राहत दिलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है और इस पूरे मामले में न्यायिक प्रक्रिया के तहत आर्थिक सुधार की कोशिशें तेज होती दिखाई दे रही हैं।