भगोड़े मेहुल चोकसी की 2,565 करोड़ की संपत्तियों की होगी नीलामी, मुंबई कोर्ट ने दी अनुमति

Share this News
Mehul Choksioशब्दरंग समाचार: हीरा कारोबारी और देश छोड़कर भाग चुके मेहुल चोकसी की संपत्तियों की नीलामी की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को चोकसी की 2,565 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्त संपत्तियों की नीलामी की अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद अब इन संपत्तियों की बिक्री से मिली राशि को एफडी के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे बैंकों और अन्य पीड़ितों को उनकी राशि वापस मिल सकेगी।

अब तक 125 करोड़ की हो चुकी है वसूली

गीतांजलि जेम्स लिमिटेड से जुड़ी संपत्तियों की पूर्व बिक्री से अब तक लगभग 125 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, जिसे पीड़ितों को लौटाया गया है। जब्त संपत्तियों में मुंबई के सांताक्रूज स्थित छह फ्लैट्स, दो फैक्ट्रियां और गोदाम शामिल हैं।

जब्त संपत्तियों का ब्योरा:

  • मुंबई: 15 फ्लैट्स, 17 कार्यालय परिसर, मालाबार हिल पर डुप्लेक्स फ्लैट
  • कोलकाता: एक मॉल
  • अलीबाग: 4 एकड़ फार्महाउस
  • नासिक, नागपुर, पनवेल और तमिलनाडु के विलुपुरम: कुल 231 एकड़ जमीन
  • हैदराबाद (रंगा रेड्डी जिला): 170 एकड़ का पार्क, जिसकी अनुमानित कीमत ₹500 करोड़ से अधिक
  • SEEPZ (मुंबई): दो कारखाने और गोदाम

मालाबार हिल का डुप्लेक्स फ्लैट बना बोझ

मालाबार हिल स्थित गोकुल अपार्टमेंट के मेंबर प्रियांक पारिख ने बताया कि चोकसी पर ढाई से सवा तीन करोड़ रुपये तक का मेंटेनेंस और अन्य चार्जेस का बकाया है, जिससे सोसायटी के अन्य सदस्यों पर आर्थिक बोझ आ रहा है। चोकसी के फ्लैट के दरवाजे और दीवारों पर ईडी, सीबीआई और बैंकों की नोटिसें लगी हुई हैं। सात हजार स्क्वायर फीट का यह डुप्लेक्स फ्लैट अब खंडहर बन चुका है, जिससे न केवल सौंदर्य बिगड़ा है बल्कि इमारत की संरचना को भी नुकसान हो रहा है।

पीएनबी घोटाले की जड़ में चोकसी और नीरव मोदी

बता दें कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर 2018 में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद से दोनों देश छोड़कर भाग चुके हैं।

चोकसी की संपत्तियों की यह नीलामी पीड़ितों को राहत दिलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है और इस पूरे मामले में न्यायिक प्रक्रिया के तहत आर्थिक सुधार की कोशिशें तेज होती दिखाई दे रही हैं।

  • Related Posts

    कर्नाटक में CET परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने पर बवाल, एग्जाम अधिकारियों पर FIR दर्ज

    Share this News

    Share this News शिवमोग्गा/बेंगलुरु, 19 अप्रैल 2025, शब्दरंग समाचार:कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के दौरान छात्रों से जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले ने तूल…

    सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर सुनवाई जारी, कुछ प्रावधानों पर स्टे की संभावना

    Share this News

    Share this Newsनई दिल्ली:, शब्दरंग समाचार: हाल ही में संसद से पारित हुए वक़्फ़ संशोधन क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर दस से अधिक याचिकाओं पर गुरुवार को भी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *