
लखनऊ। 11मई 2025, शब्दरंग समाचार:
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ से श्रीनगर की सीधी उड़ान सेवा मई 2025 के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर रूट की फीजिबिलिटी और यात्री मांग का आकलन कर रही है ताकि दोबारा सेवा शुरू करने के बाद उसे बंद न करना पड़े।
क्यों बंद हुई थी सेवा?
30 मार्च 2024 को लखनऊ से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E 6945 सुबह 5:20 बजे लखनऊ से उड़ान भरती थी और 7:15 बजे श्रीनगर पहुंचती थी। वापसी में फ्लाइट 6E 6524 शाम 5:50 बजे श्रीनगर से उड़ान भरकर शाम 7:40 बजे लखनऊ लौटती थी।
हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई। कुछ समय बाद यह संख्या 180 से घटकर मात्र 35 यात्रियों तक पहुंच गई। एयरलाइन को भारी घाटा होने लगा और अंततः सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
क्या कहती है एयरलाइन?
एयरलाइन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , “मई अंत से उड़ान सेवा को पुनः शुरू करने की योजना है, लेकिन इसके पहले रूट पर एक बार फिर से फीजिबिलिटी सर्वे किया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस बार यात्री संख्या स्थिर बनी रहे।”
यात्री होंगे लाभान्वित
यह सेवा फिर से शुरू होने पर खासकर यात्रियों, टूरिस्ट्स और व्यापारिक यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि लखनऊ से श्रीनगर की दूरी तय करने के लिए अब तक उन्हें दिल्ली या अन्य हवाई अड्डों से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है।