लखनऊ से हज यात्रा का सिलसिला अंतिम चरण में, 14 मई को होगी आखिरी उड़ान

लखनऊ ।12 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

राजधानी लखनऊ से हज यात्रा 2025 का सिलसिला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से अब तक 4572 हज यात्री मदीना मुनव्वरा के लिए रवाना हो चुके हैं। हज यात्रा के चौदहवें दिन सोमवार को 275 आजमीनों की 16वीं फ्लाइट रवाना हुई।

14 मई को लखनऊ से अंतिम उड़ान

राज्य हज कमेटी के सचिव एस.पी. तिवारी के अनुसार, 14 मई को लखनऊ से अंतिम हज उड़ान** रवाना होगी। राजधानी के सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां हज हाउस से अब तक अधिकतर हज यात्री विदा हो चुके हैं।

यूपी से कुल आंकड़े और वितरण

इस वर्ष उत्तर प्रदेश से कुल 13,748 हज यात्री रवाना किए जा रहे हैं:

* 5500 यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से
* 8248 यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से
* 2770 यात्री पश्चिमी यूपी से दिल्ली द्वारा
* 6 हज यात्री मुम्बई एयरपोर्ट से, जिन्होंने उड़ान स्थल विकल्प चुना

हज यात्रियों के सहयोग में स्टेट हज इंस्पेक्टर भी मौजूद

हज यात्रियों की सुविधा और मार्गदर्शन हेतु राज्य हज समिति ने दो हज इंस्पेक्टर, मोहम्मद आफताब और अशर अहमद को सऊदी अरब भेजा है, जो मदीना में भारतीय आजमीनों की मदद करेंगे।

दिल्ली से अंतिम उड़ान 30 मई को

लखनऊ से अंतिम उड़ान जहां 14 मई को होगी, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से अंतिम हज उड़ान 30 मई को रवाना की जाएगी। दिल्ली से उड़ानों में विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की भागीदारी प्रमुख है।

हज यात्रा का समापन, लेकिन सेवाएं जारी

हालांकि हज फ्लाइट्स का सिलसिला समाप्त हो रहा है, लेकिन राज्य हज कमेटी और एयरपोर्ट प्रशासन अंतिम चरण तक यात्रियों की सहायता और सेवा में जुटे हुए हैं।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *