Covid- 19 : गुरुग्राम में कोरोना के दो नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई छह

दिल्ली -एनसीआर। 26 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

गुरुग्राम साइबर सिटी में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। पहला केस सुशांत लोक फेज-1 की एक 51 वर्षीय महिला का है जो हाल ही में जॉर्जिया से लौटी थीं। दूसरा केस साउथ सिटी की 30 वर्षीय महिला का है, जो बंगलूरू से वापस आई हैं। दोनों मरीज पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी: संपर्कों की हो रही जांच

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया चल रही है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। अभी तक दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।

संक्रमण की रफ्तार धीमी, पर लापरवाही न करें

डॉ. अलका सिंह ने कहा कि फिलहाल गुरुग्राम में कोरोना की गंभीर स्थिति नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। लोगों को भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।

भारत और एशिया में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना की रफ्तार फिलहाल धीमी है लेकिन थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और चीन जैसे देशों में मामलों में तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

कोविड वेरिएंट JN.1 के लक्षण

गुरुग्राम समेत भारत में जो मामले सामने आ रहे हैं, वे अधिकतर JN.1 वेरिएंट से जुड़े हो सकते हैं। इस वेरिएंट के सामान्य लक्षण हैं:

बुखार

खांसी

गले में खराश

थकान

सांस लेने में परेशानी

बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

मुंबई में दो मौतें, गंभीर बीमारियों से थे पीड़ित

मुंबई में हाल ही में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दोनों मरीज गंभीर सह-रुग्णता (comorbidities) से ग्रस्त थे, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई।

Related Posts

कपास पर आयात शुल्क की छूट दिसंबर तक बढ़ी, किसान संगठनों ने जताया विरोध

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क से मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी…

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *