
थाईलैंड ।13 जून 2025, शब्दरंग समाचार:
13 जून 2025 को थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद आपात स्थिति में फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान संख्या AI-379 में कुल 156 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा प्रक्रिया अपनाते हुए विमान की तलाशी और जांच की ।
फ्लाइट का शेड्यूल और लैंडिंग डिटेल
- फ्लाइट संख्या : AI-379
- गंतव्य : नई दिल्ली, भारत
- उड़ान का समय : सुबह 9:30 बजे
- निर्धारित आगमन समय : दोपहर 12:40 बजे
- आपात लैंडिंग का समय : 11:40 बजे
- लैंडिंग स्थान : फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट
फ्लाइट ट्रैकर Flightradar24 के अनुसार, विमान अंडमान सागर के ऊपर कई बार चक्कर लगाने के बाद वापस थाईलैंड लौटा।
सुरक्षा जांच और प्रशासन की प्रतिक्रिया
फुकेट एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को खाली करा दिया गया और सुरक्षा टीमों ने जांच शुरू कर दी। विमान के सभी हिस्सों की गहन स्कैनिंग की गई ताकि धमकी की सत्यता की पुष्टि की जा सके।
बीते दिन अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा
इस घटना से पहले गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट भयानक हादसे का शिकार हो गई थी। उड़ान भरते ही विमान डॉक्टरों के छात्रावास और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय परिसर से टकरा गया। इस विमान हादसे में कुल 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। यह 1996 के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा माना जा रहा है।