
शब्दरंग समाचार : उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पांच से सात लोग सवार थे, जिनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।
हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच ऊंचाई वाले इलाके में हुआ, जहां घास संग्रह करने गई स्थानीय महिलाओं ने हेलीकॉप्टर से उठता धुआं देखा और प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि हेलीकॉप्टर का संपर्क त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच अचानक टूट गया, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। रेस्क्यू टीमों को मौके पर पहुंचने में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इलाका दुर्गम और मौसम खराब है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया: “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।”
यह कोई पहली बार नहीं है जब केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर हादसा हुआ हो। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं, जिससे यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं।हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मौसम खराबी या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।