UP News : बरेली में UPSC छात्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत, विद्युत पोल बना जानलेवा

बरेली । 16 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें UPSC की तैयारी कर रहे छात्र गौरव गंगवार (21 वर्ष) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हाईवे डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल से हुआ जिसमें करंट उतर आया था।

UPSC की तैयारी कर रहा था छात्र गौरव

गौरव गंगवार, नवाबगंज के हिकमतअली गांव का निवासी था और वर्तमान में बरेली शहर के एडवोकेट कॉलोनी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार दोपहर वह भोजन के लिए लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के पास एक ढाबे पर जा रहा था, तभी हादसा हुआ।

15 मिनट पहले नलमिस्त्री भी झुलसे

इस घटना से महज 15 मिनट पहले मोहल्ला बिजौरिया के नलमिस्त्री निरंजन सिंह भी उसी पोल के संपर्क में आकर करंट की चपेट में आ चुके थे। विहिप नेता अखिलेश गंगवार ने लकड़ी के सहारे उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

पिता की आंखों के सामने उजड़ गया सपना

घटना के समय गौरव के पिता छत्रपाल गंगवार पास ही एक दुकान पर बैठे थे। भीड़ और शोरगुल के बाद उन्हें पता चला कि करंट लगने वाला युवक उनका बेटा है। बेटे का शव देखते ही पिता बेसुध हो गए।

पुलिस और प्रशासन की भूमिका

घटना की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *