विधानसभा उपचुनाव 2025: चार राज्यों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 23 जून को मतगणना

नई दिल्ली । 19 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

गुरुवार, 19 जून 2025 को देश के चार राज्यों – पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब और गुजरात – की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि इन उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें से 1,353 केंद्रों पर पहली बार 100% वेबकास्टिंग की गई।

किन सीटों पर हुआ उपचुनाव?

  • पश्चिम बंगाल : कालीगंज (जिला – नादिया)
  • केरल : नीलांबुर
  • पंजाब : लुधियाना पश्चिम
  • गुजरात : विसावदर (जिला – जूनागढ़) और कदी (जिला – मेहसाणा)

यह उपचुनाव कुछ सीटों पर विधायकों के निधन और अन्य पर इस्तीफों के कारण कराया गया।

मतदान प्रतिशत सीटवार

राज्यसीटशाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
पश्चिम बंगालकालीगंज69.85%
केरलनीलांबुर(अद्यतन प्रतीक्षा में)
पंजाबलुधियाना पश्चिम(अद्यतन प्रतीक्षा में)
गुजरातविसावदर54.61%
गुजरातकदी54.49%

चुनाव आयोग ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि पांच बजे के बाद भी कई केंद्रों पर कतारें लगी थीं।

पहली बार 100% वेबकास्टिंग

यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग लागू की है। इससे पहले केवल संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ही यह व्यवस्था होती थी। आयोग का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और मतदान प्रक्रिया को और विश्वसनीय बनाना है।

मोबाइल फोन जमा करने की नई सुविधा

एक और महत्वपूर्ण पहल यह रही कि मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा केंद्र बनाए गए थे। पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी और कुछ लोग मोबाइल छिपाकर मतदान केंद्रों के अंदर ले जाते थे। अब चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी कर मोबाइल केंद्रों के बाहर ही जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई।

मतगणना 23 जून को

इन पांच विधानसभा सीटों की मतगणना 23 जून 2025 को होगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि इन राज्यों में किस पार्टी की पकड़ मजबूत रही है और किसे जनता ने नकारा।

Related Posts

अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप को कहा ‘कायर’, मोदी सरकार पर अमेरिकी दबाव में झुकने का आरोप

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार 28 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘कायर’ करार देते…

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *