इंडिगो फ्लाइट में ईंधन की कमी, पायलट ने भेजा ‘फ्यूल मेडे’ संदेश, फ्लाइट बंगलूरू डायवर्ट

बंगलूरू । 21 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6764 को चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। लगातार एयरस्पेस में चक्कर लगाने के कारण विमान में ईंधन की कमी हो गई और पायलट को मजबूरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘फ्यूल मेडे’ संदेश भेजना पड़ा।

‘फ्यूल मेडे’ का मतलब क्या होता है?

‘फ्यूल मेडे’ एक आपातकालीन कॉल होती है, जो तब की जाती है जब विमान में ईंधन इस हद तक कम हो जाता है कि सुरक्षित लैंडिंग में खतरा हो सकता है। यह बेहद संवेदनशील स्थिति मानी जाती है।

कैसे लिया गया डायवर्जन का फैसला?

  • फ्लाइट को चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे के आसपास बार-बार चक्कर लगाने पड़े
  • रात 8:11 बजे पायलट ने बंगलूरू ATC को फ्यूल मेडे संदेश भेजा
  • रात 8:15 बजे फ्लाइट को बंगलूरू केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया

यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

  • विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को नीचे उतारा गया
  • यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई
  • विमान में पुनः ईंधन भरने के बाद रात 10:24 बजे चेन्नई के लिए रवाना हुआ
  • विमान सामान्य रूप से चेन्नई पहुंचा

DGCA को दी गई सूचना

पूरे घटनाक्रम की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और अन्य सक्षम अधिकारियों को दी गई। DGCA इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेती है और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड्स की समीक्षा करती है।

इंडिगो की दूसरी उड़ान में भी तकनीकी गड़बड़ी

इसी सप्ताह चेन्नई से मदुरै जा रही एक अन्य इंडिगो फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के 30 मिनट बाद ही वापस लौटना पड़ा था। उस फ्लाइट में 68 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित थे।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *