
नई दिल्ली । 02 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि देश के किसान जरूरी उर्वरकों की किल्लत से परेशान हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने इसे किसानों के साथ एक बड़ा अन्याय बताया।
विशेष खाद की कमी और चीन पर निर्भरता
राहुल गांधी ने कहा कि भारत 80% विशेष उर्वरक चीन से आयात करता है और अब जब चीन ने आपूर्ति रोक दी है, तो देशभर के किसान संकट में हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक योजना क्यों नहीं बनाई।
DAP और यूरिया की कमी कोई नई बात नहीं
राहुल गांधी ने याद दिलाया कि इससे पहले भी देश के कई राज्यों में DAP और यूरिया की भारी कमी देखी गई थी। उन्होंने कहा कि खाद की अनुपलब्धता से खरीफ फसल की बुवाई पर सीधा असर पड़ता है और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
सरकार की लापरवाही पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा: “सरकार को यह पहले से मालूम था कि चीन खाद की आपूर्ति रोक सकता है, फिर भी कोई नीति नहीं बनाई गई। घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।”
किसान महंगाई और कर्ज के बोझ तले दबे
उन्होंने बताया कि किसान पहले ही महंगे बीज, डीजल और कीटनाशकों की कीमतों से परेशान हैं। ऊपर से समय पर खाद न मिलने से फसलें खराब हो रही हैं। इससे किसान कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं और मानसिक रूप से टूट रहे हैं।
राजस्थान में स्थिति सबसे गंभीर
राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में खाद संकट सबसे ज्यादा गहरा है। खरीफ बुवाई का समय नजदीक है, लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रही।
“मोदी जी फोटो खिंचवाने में व्यस्त, किसान मेड इन चाइना पर निर्भर”
राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा: “प्रधानमंत्री खाद की बोरियों पर अपनी फोटो छपवा रहे हैं, लेकिन असली मुद्दा यह है कि हमारे किसान विदेशी खाद पर निर्भर होते जा रहे हैं। यह कैसी आत्मनिर्भरता है?”
राहुल की मांग: किसानों को राहत दे सरकार
राहुल गांधी ने केंद्र से मांग की कि:
- वैकल्पिक आपूर्ति चेन बनाएं
- घरेलू खाद उत्पादन बढ़ाएं
- किसानों को सब्सिडी और तत्काल राहत दें
- राज्यों को विशेष सहायता पैकेज प्रदान करें