भारत और मालदीव के बीच व्यापार और निवेश सहयोग पर बनी सहमति

माले । 05 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल और मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद के बीच मालदीव के आर्थिक मंत्रालय में संपन्न हुई।

व्यापार और निवेश साझेदारी पर गहन चर्चा

बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश के मौजूदा परिदृश्य की समीक्षा की और इसे और अधिक मजबूत और विस्तृत बनाने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।
मंत्री मोहम्मद सईद ने कहा: “भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल के साथ आज एक उपयोगी बैठक हुई। हमने व्यापार और निवेश साझेदारी को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।”

रचनात्मक बातचीत और सहयोग के नए क्षेत्र

भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर बताया कि यह बैठक “रचनात्मक और उद्देश्यपूर्ण” रही। दोनों देशों ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई आर्थिक संभावनाओं की पहचान पर सहमति जताई।

बुनियादी ढांचे और क्षमता विकास में भारत का योगदान

भारत, मालदीव का प्रमुख विकास साझेदार बना हुआ है। भारत ने:

  • मालदीव में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में योगदान दिया है
  • कौशल और क्षमता विकास कार्यक्रमों में मदद की है
  • 25.94 मिलियन अमेरिकी डॉलर की करंसी स्वैप सुविधा भी प्रदान की है, जिससे मालदीव की अर्थव्यवस्था को सहारा मिला

हालिया व्यापार मंच और निवेश अवसर

मालदीव की सरकारी मीडिया PSM न्यूज के अनुसार, भारत में हाल ही में तीन शहरों में व्यापार मंच (बिजनेस फोरम) आयोजित किए गए। इनका उद्देश्य मालदीव में निवेश के अवसरों को वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुत करना था।

रणनीतिक और समुद्री सहयोग भी एजेंडे में

इस बैठक का आयोजन अक्तूबर 2024 में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान हुए व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी समझौते के अंतर्गत किया गया।
इससे पहले, 26 मई को मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भी भारत दौरे के दौरान सामरिक सहयोग पर चर्चा की थी।

Related Posts

कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- ‘बर्बाद कर देगा ये फैसला’

वॉशिंगटन, 30 अगस्त 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ…

ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘मोदी का युद्ध’, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

वॉशिंगटन। शब्दरंग समाचार| 28 अगस्त 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवारो ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *