फैन के करीब आने पर घबरा गईं फातिमा, वीडियो हुआ वायरल

एंटरटेनमेंट डेस्क । 08 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन जब बिना चेतावनी के अचानक बहुत करीब आ जाता है, तो एक्ट्रेस चकित होकर पीछे हट जाती हैं। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई।

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि फातिमा किसी से बात करते हुए आगे बढ़ रही होती हैं। तभी एक युवक फोन लेकर उनके बहुत करीब आ जाता है, जिससे वह चौंक जाती हैं और अचानक पीछे हट जाती हैं। युवक क्षमा मांगते हुए खुद ही दूर हो जाता है और फिर दूर से सेल्फी लेता है।

सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वीडियो के सामने आते ही कई यूजर्स ने फातिमा के रिएक्शन को ‘ओवर’ बताया:

  • एक यूजर ने लिखा: “यह तो ओवर रिएक्ट कर रही है, लड़का खुद भी डर गया होगा।”
  • दूसरे ने कहा: “ड्रामा कर रही है, इतना भी करीब नहीं आया था फैन।”
  • कुछ ने अभिनेत्री का समर्थन करते हुए लिखा: “सेलेब्रिटीज की सुरक्षा भी जरूरी है, किसी को अचानक इतने पास नहीं आना चाहिए।”

फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्में

1 मेट्रो इन दिनों

इस फिल्म में फातिमा एक अलग तरह की लव स्टोरी का हिस्सा बनी हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी इमोशनल और ग्राउंडेड बताया जा रहा है।

2 आप जैसा कोई

इस फिल्म में फातिमा आर. माधवन के साथ नजर आएंगी। वह एक मॉडर्न टीचर के किरदार में होंगी, जो पारंपरिक सोच से टकराती है।

क्या कहता है यह मामला? पब्लिक फिगर बनाम पर्सनल स्पेस

फातिमा सना शेख की यह घटना एक बार फिर सेलेब्रिटी पर्सनल स्पेस और फैन कल्चर के टकराव को सामने लाती है।
हालांकि कुछ लोग इसे ओवर रिएक्शन बता रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह सवाल जरूर उठता है कि सेलेब्रिटी के करीब जाना कहां तक उचित है?

Related Posts

बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *