
नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार 28 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘कायर’ करार देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर उन्हें खुश करने का आरोप लगाया है।
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केजरीवाल ने कहा,”ट्रंप एक कायर आदमी हैं। जो देश ट्रंप के ख़िलाफ़ खड़ा हुआ, उस देश के सामने ट्रंप को झुकना पड़ा।”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,”मोदी जी की पता नहीं क्या मजबूरियां हैं जो मोदी जी ट्रंप के सामने पूरी तरह झुके हुए हैं। अगर ट्रंप ने 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया, तो हमें बदले में 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा देना चाहिए था। 140 करोड़ लोग कम नहीं होते, बहुत बड़ी मार्केट है हमारी।”केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ट्रंप के दबाव में कपास पर लगने वाली 11 फ़ीसदी ड्यूटी हटा दी है, जिससे अमेरिकी कपास बिना शुल्क भारत आएगा। उन्होंने कहा कि यह छूट 19 अगस्त से 30 सितंबर तक लागू की गई थी।केजरीवाल ने चेतावनी दी कि इस फैसले से अमेरिकी कपास भारतीय किसानों के कपास से सस्ती हो जाएगी, जिससे भारतीय कपास उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।