आगरा ( Shabddrang Samachar): हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने आगरा में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद की है। एनसीबी ने दवा माफिया गौरव गुप्ता को रिमांड पर लेकर आगरा पहुंचते ही उसके गोदाम पर छापा मारा।
गौरव गुप्ता की निशानदेही पर एनसीबी ने गोदाम से 1500 वाइल नशीले नोरफीन इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनमें कुल 3000 एमएल मात्रा की नशीली दवा पाई गई। बताया जा रहा है कि हरियाणा में पहले पकड़े गए एक तस्कर के पास से ये नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे, जिसकी निशानदेही पर गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी हुई थी।
एनसीबी की टीम के साथ इस कार्रवाई में आगरा और फिरोजाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल थे। यह पूरी छापेमारी थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में की गई। आरोपी गौरव गुप्ता को कोर्ट से मजिस्ट्रेट रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ में और भी जानकारियां प्राप्त की जा सकें।एनसीबी की इस कार्रवाई को नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।