
शब्दरंग संवाददाता। मुंबई।कम ब्याज दरें भाजपा सरकार की प्राथमिकता मानी जाती है। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के समय 20% तक के ब्याज दर को घटकर 7% के ब्याज दर तक लाया गया था, जो कमोबेश 9 10% के आसपास पहुंच गया है। जबकि किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए कम ब्याज दरों का होना बहुत आवश्यक है। इसी विचार को आगे बढ़ते हुए निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि बैंक अपनी ब्याज दरें कम करें इससे उद्योगों को महंगी पूंजी से राहत मिलेगी और नए-नए उद्योग धंधे खोलने की ओर देश अग्रसर होगा। निर्माण क्षेत्र में प्रगति से आयत पर निर्भरता कम होगी एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा। देश के विकास में एमएसएमई क्षेत्र का भी बड़ा योगदान है जिसके लिए ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 6.12 लाख करोड़ एवं वित्त वर्ष 2027 में 7 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा की बीमा क्षेत्र की प्रीमियम दरें काफी अधिक है ।जिससे उद्योगों एवं आम जनता पर बोझ पड़ता है इसे भी कम करने की आवश्यकता है।