मीरापुर उपचुनाव के दौरान हुई एक बड़ी घटना में चार महिलाओं समेत आठ नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला पिस्तौल तानकर वोटिंग रोकने वाले एसएचओ का सामना करने वाली महिला तोहिफा के खिलाफ भी दर्ज हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दौरान कुछ विवादित हालात पैदा हो गए थे, जिसके चलते मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान एसएचओ ने कथित रूप से पिस्तौल निकालकर वोटिंग को रोकने की कोशिश की। महिला तोहिफा ने सामना किया।