आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के फैंस को हुए दीदार, मकाऊ फेस्टिवल में दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज

Gauri Sprait and Amir Khan

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने यह खुलासा किया था कि वह एक बार फिर प्यार में हैं और उनकी जिंदगी में गौरी स्प्रैट नाम की खास शख्सियत की एंट्री हुई है। अब इस प्यार का पहला पब्लिक दीदार भी फैंस को हो गया है।

पहली बार पब्लिक में साथ नजर आए आमिर-गौरी

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट हाल ही में मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में एक साथ पहुंचे, जहां दोनों को पहली बार सार्वजनिक रूप से साथ देखा गया। इस दौरान आमिर ने काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहन रखा था और सुनहरे रंग की शॉल ओढ़ रखी थी, जबकि गौरी फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नज़र आईं।

हाथ थामे नजर आए आमिर और गौरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जैसे ही कपल इवेंट में पहुंचा, आमिर ने प्यार से गौरी का हाथ थामा, और गौरी भी उन्हें देख कर मुस्कराने लगीं। दोनों ने कैमरों के सामने साथ में पोज भी दिए। यह खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर इनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स कपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

25 साल पुरानी जान-पहचान, अब बना रिश्ता

आमिर ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह और गौरी पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। गौरी मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं और हाल ही में मुंबई में आमिर से मिलने आई थीं। आमिर ने कहा, “हम संपर्क में रहे और फिर यह रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा। यह सब संयोग से हुआ और अब हम साथ हैं।”

फैंस को मिला सरप्राइज

आमिर के इस रिश्ते के खुलासे ने उनके फैंस को चौंका दिया था, लेकिन अब जब आमिर और गौरी साथ नजर आए, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके रिश्ते को लेकर खुशी जताई।

गौरी स्प्रैट कौन हैं?

हालांकि गौरी स्प्रैट को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि आमिर और गौरी का रिश्ता सिर्फ एक नया रोमांस नहीं बल्कि लंबे समय की दोस्ती और समझदारी का नतीजा है। अब देखना होगा कि ये खूबसूरत जोड़ी आगे क्या नई शुरुआत करती है।

फिलहाल तो फैन्स आमिर और गौरी की जोड़ी को देखकर रोमांचित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें एक नई बॉलीवुड जोड़ी के रूप में सराह रहे हैं।

  • Related Posts

    बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

    बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *