शब्दरंग साहित्य में पढ़िए अरुण धर्मावत की कविता,”एक पहेली ज़िन्दगी”

Share this News

एक पहेली ज़िन्दगी”
~~
संबंधों के रंगमंच पे
नृत्य करती ज़िन्दगी
कभी ये हंसती गाती है
कभी ये रोती ज़िन्दगी

रिश्तों की बुनियादें धूमिल
कुछ धूमिल धूमिल रिश्ते हैं
आते जाते रंग बदलती
सांझ सवेरे ज़िन्दगी

संबंधों के रंगमंच पे
नृत्य करती ज़िन्दगी …

कुछ दीप्त उजाले लगते हैं
कुछ मीत सुहाने लगते हैं
कुछ कोरे कोरे पन्नों पर
हर्फ़ अजाने लगते हैं

संगम की लहरों सी बहती
कल कल छल छल ज़िन्दगी
संबंधों के रंगमंच पे
नृत्य करती ज़िन्दगी…..

कुछ अश्कों की करुणा में डूबी
कुछ कंटक क्रंदन उत्पीड़ित
कुछ नर्म ओस की बूंदों सी
कुछ पाषाणों सी कुंठित भी

नित नित ढलती, नित नित छलती
रूप बदलती ज़िन्दगी
जीवन जीते कोई न समझे
एक पहेली ज़िन्दगी

संबंधों के रंगमंच पे
नृत्य करती ज़िन्दगी …..!


….”अरुण धर्मावत”

  • Related Posts

    शब्दरंग स्टूडियो में आज का व्यस्त दिन: पॉडकास्ट और हनुमान चालीसा पर विशेष जानकारी

    Share this News

    Share this News शब्दरंग साहित्य। लखनऊ। आज शब्दरंग स्टूडियो में एक सक्रिय और रचनात्मक माहौल देखने को मिला। दिनभर में कई महत्वपूर्ण शूटिंग हुईं, जिनमें धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक विषयों…

    शब्दरंग साहित्य में पढ़िए उल्लास की कविता ” मूक प्रणय”

    Share this News

    Share this News। मूक प्रणय । मैं एक ठिठका हुआ उजास हूँ भोर का जिसके पास सूरज के होने की कोई रक्तिम रेखा नहीं मेरे पास तपते कपोल हैं जागते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *