
अयोध्या में कल सवा लाख गाय के घृत से प्रज्जवलित दीयों के साथ , अयोध्या के घाटों पर 28 लाख एवं पूरे नगर में 35 लाख दीयों के रूप में छोटे छोटे सूरज जगमगाये। ये दीप न केवल हमारी आस्था के साथी बने बल्कि सनातन के प्रकाश को हर हृदय में बसाने की प्रेरणा भी दिये। देश के नवनिर्माण काल में इन दीयों का सांकेतिक महत्व यह भी है कि हम इस देश की सभ्यता, संस्कृति को बचाये रखने के लिए एक छोटे दीये जैसा ही सही अपना योगदान अवश्य दें। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयास से राम लीला का लेजर लाइट मंचन और आकाश में राम चरित्र का अद्भुत संयोजन देखने को मिला।