उत्तराखंड (Shabddrang Samachar): शीतकाल के लिए बद्रीनाथ के कपाट कल बंद होंगें । शीतकाल के लिए बद्रीनाथ के कपाट बंद करने के लिए घोषणा की जा चुकी है एवं कपाट बंद करने की तैयारी पूर्ण की जा रही है। 6 माह के लिए मंदिर के कपाट हर शीतकाल में बंद किए जाते हैं। शुक्रवार को पंच पूजा के बाद तीसरे दिन खटग पूजा और अनुष्ठान संपन्न हुआ वेद ऋचाओं के वाचन पर भी विराम लगा दिया गया है, जो अगले वर्ष मंदिर के कपाट खुलने तक बंद रहेगा
शब्द रंग संवाददाता- गोपेश्वर






