सुल्तानपुर रोड गोसाईगंज लखनऊ में स्थित शब्दरंग स्टूडियो में छठ मैया के गीत का फिल्मांकन सम्पन्न हुआ।
जिसका मुहूर्त अभय नारायण सिंह श्रम राज्य मंत्री ,उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। एवं डाॅक्टर अखिलेश मिश्रा आईएएस की मौजूदगी ने सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया । छठ के गीत का निर्देशन राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस गीत को स्वर एवं संगीत डाॅक्टर सिम्मी वर्मा ने दिया है। कलाकारों में कात्यायनी सिंह , शिखा श्रीवास्तव, गुंजा , स्वाति, सरोज, अभिलाषा, दीपिका एवं गोसाईगंज के ग्रामिणों ने उत्साहपूर्वक भाग्य लिया। कैमरे के पीछे डीओपी देवेन्द्र तिवारी रहे। गीत राजेश कुमार एवं कात्यायनी सिंह द्वारा लिखा गया। उपस्थित जन समूह ने गीत की भूरि भूरि प्रसंशा किया। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, विपिन कान्त सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह पप्पू, अजय मिश्रा, नरेंद्र कुशवाहा और डाक्टर सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।
बहुत शानदार शूट हुआ,,अद्भुत छठ गीत ,,,जय हो छठी माई,,,,😘😘😘