
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले के मुड़ीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 38वीं बटालियन के कैंप में सोमवार सुबह एक जवान ने अपने अधिकारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना सोमवार सुबह की है, जब आईटीबीपी के एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया (56) और आरक्षक सरोज कुमार (32) के बीच बहस हो गई। प्रारंभिक जांच में अवकाश को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। बहस के दौरान सरोज कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से एएसआई पर गोली चला दी।गोली लगने से देवेंद्र सिंह दहिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जवान सरोज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।मृतक अधिकारी देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा के रहने वाले थे, जबकि आरोपी जवान सरोज कुमार बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।