
प्रयागराज। संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। शाम करीब 6 बजे सीएम योगी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके आगमन के बाद एयरपोर्ट से संबंधित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।शाम 6:30 बजे सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका दौरा विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण के लिए निर्धारित है। मुख्यमंत्री नागवासुकी मंदिर, बक्शी बांध फ्लाईओवर ब्रिज और रिवर फ्रंट का जायजा लेंगे।इसके साथ ही वह आईसीसीसी कार्यालय, अलोपीबाग ब्रिज, नैनी रेलवे स्टेशन और नैनी एसटीपी का भी निरीक्षण करेंगे। अरेल बांध रोड, स्वरूप रानी अस्पताल और प्रयागराज रेलवे स्टेशन का भी स्थलीय निरीक्षण सीएम योगी द्वारा किया जाएगा।रात्रि करीब 9:50 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमले में तैयारी और सतर्कता तेज कर दी गई है।