Covid -19 : कोरोनावायरस का नया दौर: इस बार अनुभव बना लोगों की ताकत, डर गायब

नई दिल्ली।28 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

भारत में कोविड-19 के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है। वर्तमान में देश में 1010 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इन बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों में पहले जैसा डर देखने को नहीं मिल रहा। इसका कारण है— सरकार और हेल्थ एजेंसियों का बार-बार यह कहना कि नया वेरिएंट घातक नहीं है।

अनुभव से आया आत्मविश्वास

पिछले तीन वर्षों में भारत ने कोरोना की कई लहरें देखीं। इन लहरों से मिले अनुभव ने लोगों को मानसिक रूप से मजबूत बना दिया है।

वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ा है

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ है

लोग अब लक्षणों को पहचानने और संभालने में अधिक सक्षम हैं

किन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले?

वर्तमान आंकड़ों के अनुसार:

केरल – 430 एक्टिव केस

महाराष्ट्र – 210 एक्टिव केस

तमिलनाडु – 69 एक्टिव केस

दिल्ली – 104 केस, जिनमें से 99 केस 19 मई के बाद दर्ज किए गए

केरल में संक्रमण की दर सबसे ज्यादा है। पिछले एक सप्ताह में यहां 335 नए मामले सामने आए हैं।

मौत के मामले भी आए सामने

हालांकि संक्रमण दर कम है, लेकिन मौत के मामले भी दर्ज हुए हैं:

महाराष्ट्र – 3 मौतें

केरल – 2 मौतें

कर्नाटक – 1 मौत

इन मौतों के बावजूद सरकारें फिलहाल घबराहट से बचने की सलाह दे रही हैं।

राज्य सरकारें सतर्क

हालांकि जनता में डर नहीं है, लेकिन सभी राज्य सरकारें सतर्क हैं:

अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाई गई

हेल्थ हेल्पलाइन को सक्रिय किया गया

डेली मॉनिटरिंग और डेटा रिपोर्टिंग जारी

यह वेरिएंट कितना घातक है?

विशेषज्ञों के अनुसार:

यह वेरिएंट तेजी से फैलता है, लेकिन

इसके लक्षण हल्के होते हैं

अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है:

अगर लक्षण हों तो तुरंत टेस्ट कराएं

मास्क पहनना और हाथ धोना जारी रखें

भीड़भाड़ से बचें, खासकर बुजुर्ग और बीमार लोग

बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *