
शब्दरंग समाचार: शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने धनखड़ के ठिकाने और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
राउत ने पत्र में लिखा, 21 जुलाई की सुबह 11 बजे धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही सामान्य रूप से संचालित की। कार्यवाही के दौरान उनकी विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से बहस हुई, जिसके बाद सदन दिनभर के लिए स्थगित हो गया। उस समय उनकी तबीयत ठीक दिख रही थी। लेकिन, उसी शाम छह बजे उन्होंने अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दे दिया।
संजय राउत ने चिंता जताई कि 21 जुलाई के बाद से धनखड़ के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
उन्होंने कहा, “हमारे उपराष्ट्रपति कहां हैं? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वह सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों के जवाब चाहिए।”
राउत ने यह भी बताया कि कई सांसदों ने धनखड़ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनके स्टाफ से भी कोई संवाद नहीं हुआ।इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर धनखड़ के बारे में सवाल उठाए थे।
गौरतलब है कि 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दिया था, और अपने पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था।