
उप्र गोरखनाथ (Shabddrang Samachar) : 11 हजार दीयों से जगमगाया भीम सरोवर, गोरखनाथ मंदिर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने की अमर बलिदानियों को नमन। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर बलिदानियों की स्मृति में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपावली के एक दिन बाद आयोजित इस कार्यक्रम, ‘एक दीया शहीदों के नाम,’ में पूरे भीम सरोवर को 11 हजार दीयों की रोशनी से जगमगाया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजाया गया आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस विशेष आयोजन को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजाया गया, जिसमें लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी और वीर सपूतों के त्याग को संजोया गया।
प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट
कार्यक्रम में भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दीप हमारे उन शहीदों की याद में हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस आयोजन में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और दीयों के माध्यम से देशभक्ति और कृतज्ञता का संदेश फैलाया।