शब्द रंग समाचार नई दिल्ली । जनरल यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे ने अब तक 583 जनरल क्लास के डिब्बों को विभिन्न ट्रेनों में जोड़ दिया है। 370 अन्य ट्रेनों में 417 डिब्बों को जोड़कर नवंबर माह में ही 1000 डिब्बों का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार)श्री दिलीप कुमार नें बताया कि अगले दो वर्षों में जनरल श्रेणी के 6000 कोच एवं 4000 स्लीपर कोचेज को विभिन्न ट्रेनों में जोड़ा जाएगा, जिससे भीड़ की समस्या को समाप्त किया जा सके और सामान्य जन को रेल द्वारा उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी/योगी के शासन में ही क्यों हो पाया
Share this Newsशब्दरंग समाचार: क्या आपने कभी इस विषय पर चिंतन किया है, राम भक्तो की लगभग 500 वर्षों की तपस्या, संघर्ष, त्याग, बलिदान और धैर्य के बाद भव्य राम…