इन्फोसिस के तिमाही नतीजे: मुनाफा गिरा, रेवेन्यू बढ़ा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा

 

बिज़नेस डेस्क, 17 अप्रैल 2025, शब्दरंग समाचार:

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने जनवरी-मार्च 2025 (Q4 FY25) की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान जहां कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.7% घटकर 7033 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रेवेन्यू में 7.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 40,925 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तिमाही-दर-तिमाही बढ़ा मुनाफा

हालांकि पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) की तुलना में इन्फोसिस के मुनाफे में 3.3% का इज़ाफा हुआ है। लेकिन रेवेन्यू में 2% की गिरावट देखने को मिली।

पूरे साल का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 के पूरे आंकड़ों पर नजर डालें तो:

शुद्ध मुनाफा: 26,713 करोड़ रुपये (1.8% की मामूली ग्रोथ)

कुल रेवेन्यू: 1,62,990 करोड़ रुपये (6.06% की बढ़त)

कैश फ्लो: 4.1 अरब डॉलर (अब तक का सबसे अधिक)

कर्मचारियों की संख्या और डिविडेंड

वित्त वर्ष के अंत तक इन्फोसिस के पास 323,578 कर्मचारी थे। कंपनी ने निवेशकों को 22 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है।

आने वाले साल का अनुमान

इन्फोसिस ने FY26 के लिए 0 से 3% तक की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है (स्थिर मुद्रा में)।

सीईओ सलिल पारेख ने ग्राहकों और कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा, “हमने एक ग्राहक-केंद्रित, उत्तरदायी और मजबूत संगठन खड़ा किया है।”

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

नतीजों के दिन BSE पर कंपनी का शेयर 0.51% की बढ़त के साथ 1,420.20 रुपये पर बंद हुआ।

 

  • Related Posts

    Gold Price: सोने की कीमत में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें ताज़ा रेट और चांदी का हाल

    नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: सोने की कीमतों में हालिया तेज़ी के बाद अब गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में…

    शेयर बाजार आज फिर लाल निशान में खुला, ICICI बैंक के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट

    नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025 : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 95.57 अंक (0.12%) टूटकर 80,508.51 अंक पर और एनएसई निफ्टी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *