एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार:
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म Kesari Chapter 2 ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त उछाल दर्ज किया है। शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बावजूद रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आई, जिससे यह अक्षय की पिछली फिल्म स्काई फोर्स को पछाड़ने में कामयाब रही।
तीन दिन में 30 करोड़ पार
18 अप्रैल को रिलीज़ हुई Kesari 2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 9.75 करोड़ हुआ। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 30.17 करोड़ रुपये हो गया है।
स्काई फोर्स से आगे निकली केसरी 2
अक्षय की पिछली फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के पहले वीकेंड में 61.75 करोड़ कमाए थे, जबकि तीसरे दिन का आंकड़ा 27.50 करोड़ रहा था। हालांकि Kesari 2 की ग्रोथ देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में 100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल हो सकती है।
विदेशों में भी धमाकेदार प्रदर्शन
अक्षय कुमार के अंतरराष्ट्रीय फैनबेस का फायदा फिल्म को विदेशों में भी मिल रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही 30 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
क्या है कहानी?
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सी. शंकरन नायर की जिंदगी और उनके ऐतिहासिक कोर्ट केस पर आधारित है, जिसमें वे जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़ते हैं। फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब The Case That Shook the Empire पर आधारित है।
कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के रोल में नज़र आ रहे हैं। आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं।
फिलहाल के लिए केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकती दिख रही है, और यदि यही रफ्तार रही तो हिट होना तय है।