खराब मौसम ने बिगाड़ी उड़ानों की रफ्तार, 20 अप्रैल को देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025 (शब्दरंग समाचार):

देशभर में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव के चलते मौसम ने करवट ली है। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश तक मौसम में अस्थिरता देखी जा रही है। खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है।

जम्मू एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में खराब मौसम के चलते कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इससे जम्मू एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। रद्द की गई उड़ानों में श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई और जम्मू की कई फ्लाइट्स शामिल हैं। कुछ उड़ानों में देरी भी हुई है।

उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाओं, बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की भी चेतावनी जारी की गई है। इस बदलाव से पहाड़ी इलाकों में गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा

दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब और हरियाणा में आज और कल बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हवा की रफ्तार 30-40 किमी/घंटे तक पहुंच सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखने को मिलेगा।

पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद जैसे जिलों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बुंदेलखंड: यहां गर्मी का असर जारी रहेगा, लेकिन हवा में थोड़ी नमी महसूस होगी।

कानपुर और लखनऊ: बादलों की आवाजाही और हवाओं के साथ हल्की फुहारों की संभावना है।

बिहार और झारखंड में बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

  • Related Posts

    कपास पर आयात शुल्क की छूट दिसंबर तक बढ़ी, किसान संगठनों ने जताया विरोध

    नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क से मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी…

    सुप्रीम कोर्ट का आदेश: बिहार में ड्राफ़्ट लिस्ट से बाहर हुए 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी करे चुनाव आयोग

    नई दिल्ली, 14 अगस्त 2025, शब्दरंग समाचार: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *