कोलकाता, 1 मई , शब्दरंग समाचार
कोलकाता के मछुआ इलाक़े में स्थित ऋतुराज होटल में हाल ही में हुई भयावह आग की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को गुरुवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया है। इस हादसे में 14 लोगों की जान गई थी।
पुलिस के अनुसार, दोनों के ख़िलाफ़ जोरासांको पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 105 (ग़ैर इरादतन हत्या) और पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार, 29 अप्रैल को आग लगने की घटना के बाद की गई, जब होटल में भीषण आग लगने से जनहानि हुई थी।
फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, होटल में सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी की गई थी। आपात निकास मार्ग अवरुद्ध थे और अग्निशमन उपकरण काम नहीं कर रहे थे। राहत और बचाव कार्य में भी काफी चुनौतियां आईं।
पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि होटल को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट कैसे मिला। घटना ने शहर में होटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।