शब्दरंग समाचार।महाकुंभ परियोजना के तहत बन रहे तीन आरओबी, एक फ्लाईओवर और एक पुल का काम अंतिम चरणों में है। 10 दिसंबर से पहले गोहरी, 40 नंबर गुमटी, आईईआरटी रेलवे पुल, अलोपीबाग फ्लाईओवर और मनसैता नाले पर बन रहे पुल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इनपर सरपट गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। इसके अलावा सूबेदारगंज व जगतपुर रेलवे पुल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।
फाफामऊ से पंडिला होते हुए कमलानगर मार्ग पर 40 नंबर गुमटी के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन पुल, फाफामऊ से शांतिपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर चार लेन रेलवे पुल, आईईआरटी के निकट दो लेन रेलवे पुल, फाफामऊ-सहसों मार्ग के नौ किमी पर मनसैता नाले पर पुल व अलोपीबाग बन रहे नए फ्लाईओवर का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो गया है।
71 करोड़ की लागत से 40 नंबर गुमटी और 146 करोड़ की लागत से गोहरी के आरओबी का निर्माण मई 2023 में शुरू हुआ था। वहीं, आईईआरटी रेलवे पुल का निर्माण 148 करोड़ रुपये की लागत से और मनसैता नाले पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य 21 करोड़ की लागत से सितंबर 2023 में शुरू हुआ था। वहीं, 15 मार्च 2023 को अलोपीबाग फ्लाईओवर का निर्माण 95 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है