प्रयागराज में महाकुंभ परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट

Share this News


शब्दरंग समाचार।महाकुंभ परियोजना के तहत बन रहे तीन आरओबी, एक फ्लाईओवर और एक पुल का काम अंतिम चरणों में है। 10 दिसंबर से पहले गोहरी, 40 नंबर गुमटी, आईईआरटी रेलवे पुल, अलोपीबाग फ्लाईओवर और मनसैता नाले पर बन रहे पुल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इनपर सरपट गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी। इसके अलावा सूबेदारगंज व जगतपुर रेलवे पुल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।

फाफामऊ से पंडिला होते हुए कमलानगर मार्ग पर 40 नंबर गुमटी के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन पुल, फाफामऊ से शांतिपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर चार लेन रेलवे पुल, आईईआरटी के निकट दो लेन रेलवे पुल, फाफामऊ-सहसों मार्ग के नौ किमी पर मनसैता नाले पर पुल व अलोपीबाग बन रहे नए फ्लाईओवर का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो गया है।

71 करोड़ की लागत से 40 नंबर गुमटी और 146 करोड़ की लागत से गोहरी के आरओबी का निर्माण मई 2023 में शुरू हुआ था। वहीं, आईईआरटी रेलवे पुल का निर्माण 148 करोड़ रुपये की लागत से और मनसैता नाले पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य 21 करोड़ की लागत से सितंबर 2023 में शुरू हुआ था। वहीं, 15 मार्च 2023 को अलोपीबाग फ्लाईओवर का निर्माण 95 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है

  • Related Posts

    भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी/योगी के शासन में ही क्यों हो पाया

    Share this News

    Share this Newsशब्दरंग समाचार: क्या आपने कभी इस विषय पर चिंतन किया है, राम भक्तो की लगभग 500 वर्षों की तपस्या, संघर्ष, त्याग, बलिदान और धैर्य के बाद भव्य राम…

    राजधानी में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान

    Share this News

    Share this Newsशब्दरंग समाचार: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को राजधानी में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *