महाकुंभ नगर। महाकुम्भ मेला-2025 के दौरान माघ कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये हैं
1.कानपुर-लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने वाहन के साथ मलाक हरहर से तेलियरगंज, मजार चौराहा के बाएं सलोरी फ्लाई ओवर से थाना बघाड़ा महाकुम्भ के रास्ते नागवासुकी मंदिर होते हुए ओल्ड जीटी पाण्टुन पुल नंबर 15 से उतरी सेक्टर 18 में सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
2. वाराणसी-जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अंदावा चौराहा से कटका तिराहा के बाएं ओल्ड जीटी मार्ग से सेक्टर 18 में सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
3. कौशांबी-शहर क्षेत्र प्रयागराज की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी बालसन चौराहे से कमला नेहरू हॉस्पिटल के रास्ते हासिमपुर फ्लाई ओवर से बक्शी बाँध होते हुए नागवासुकी मंदिर के रास्ते ओल्ड जीटी पाण्टून पुल नंबर 15 उत्तरी से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
4. मिर्जापुर-चित्रकूट-रीवा मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने वाहन के साथ बांगड़ धर्मशाला चौराहा से फ्लाई ओवर होते हुए शास्त्री ब्रिज घूँसी के रास्ते न्यू जीटी रोड, कटका तिराहा होते हुए ओल्ड जीटी मार्ग से सेक्टर 18 में सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को सम्बन्धित संस्थानों अथवा निर्धारित ‘पार्किंग’ के अन्दर खड़ा करें जिससे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो व कल्पवासियों से निवेदन है कि उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा निर्दिष्ट स्थानों पर ही अपने वाहनों की ‘पार्किंग’ करें।