प्रयागराज। शब्दरंग समाचार । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अपने प्रयागराज दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी मंडल में बूथ संख्या 339, रुद्रा अपार्टमेंट, अरेल चौराहा पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 117वें संस्करण को सुना।इस अवसर पर मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी और प्रेरणादायक विचार सदैव नई ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी देशवासियों को इसमें भाग लेने का आग्रह किया।प्रधानमंत्री ने महाकुंभ के लिए नारा दिया,”महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश।गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा।”
उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल अपने विशाल स्वरूप के लिए ही नहीं, बल्कि उसकी विविधता के लिए भी जाना जाता है। इस अद्वितीय आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु, हजारों संत, सैकड़ों परंपराएं और अखाड़े सम्मिलित होते हैं। यह आयोजन भारत की “अनेकता में एकता” की अनूठी परंपरा को दर्शाता है, जहां कोई बड़ा या छोटा नहीं होता और भेदभाव का कोई स्थान नहीं है।
मंत्री श्री नंदी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। उन्होंने महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए सभी से जुटने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।