
नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में हुई बहस में कांग्रेस की ओर से वक्ताओं की सूची से सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी का नाम बाहर रखे जाने के बाद पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आ गया है।
आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए फिल्म पूरब और पश्चिम के देशभक्ति गीत के बोल लिखे:”है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं,भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।”
मनीष तिवारी ने बहस में बोलने की इच्छा जताई थी और पार्टी को इसके लिए अनुरोध भी भेजा था। लेकिन सूची से उनका नाम हटा दिया गया।गौरतलब है कि मनीष तिवारी और शशि थरूर दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करना था।
थरूर का मौनव्रत
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व के कहने पर भी लोकसभा बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वे सरकार के इस ऑपरेशन की आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि वे इसे एक सफल सैन्य अभियान मानते हैं।
पत्रकारों के सवाल पर थरूर ने केवल इतना कहा, “मौनव्रत, मौनव्रत।”इस घटनाक्रम से साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस में मतभेद और गहराते जा रहे हैं।