थरूर के बाद अब मनीष तिवारी भी कांग्रेस से नाराज? बहस की लिस्ट से नाम कटने पर लिखा — “भारत की बात सुनाता हूं…”

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में हुई बहस में कांग्रेस की ओर से वक्ताओं की सूची से सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी का नाम बाहर रखे जाने के बाद पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आ गया है।

आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए फिल्म पूरब और पश्चिम के देशभक्ति गीत के बोल लिखे:”है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं,भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।”

मनीष तिवारी ने बहस में बोलने की इच्छा जताई थी और पार्टी को इसके लिए अनुरोध भी भेजा था। लेकिन सूची से उनका नाम हटा दिया गया।गौरतलब है कि मनीष तिवारी और शशि थरूर दोनों ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करना था।

थरूर का मौनव्रत

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व के कहने पर भी लोकसभा बहस में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वे सरकार के इस ऑपरेशन की आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि वे इसे एक सफल सैन्य अभियान मानते हैं।

पत्रकारों के सवाल पर थरूर ने केवल इतना कहा, “मौनव्रत, मौनव्रत।”इस घटनाक्रम से साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस में मतभेद और गहराते जा रहे हैं।

Related Posts

अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप को कहा ‘कायर’, मोदी सरकार पर अमेरिकी दबाव में झुकने का आरोप

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार 28 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘कायर’ करार देते…

मुझे जान का खतरा है’, कोर्ट में राहुल गांधी ने की सुरक्षा देने की अपील – जानें पूरा मामला

पुणे, शब्दरंग समाचार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (13 अगस्त) को पुणे की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुरक्षा देने की अपील की। उन्होंने कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *