UP News : इंजीनियर बनने का सपना, जो अधूरा रह गया

प्रयागराज।23 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र निकेश कुमार की आत्महत्या की खबर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। निकेश, जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के सेमरिया गांव से आया था, कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर रहा था। उसका सपना था कि एक दिन वह एक बड़ा इंजीनियर बने।

कर्ज लेकर बेटे का सपना पूरा करने निकले पिता

निकेश के पिता, अमृत लाल, पेशे से किसान हैं। बेटे के उज्ज्वल भविष्य की खातिर उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किए, जिसमें लैपटॉप, एडमिशन फीस और अन्य खर्च शामिल थे। इस खर्च को पूरा करने के लिए उन्होंने कर्ज भी लिया।

शैक्षिक उपलब्धियां और संघर्ष

निकेश ने 2024 में IIT बेंगलुरु से JEE Main में शानदार रैंक हासिल की थी। उसी के दम पर उसे MNNIT, प्रयागराज में प्रवेश मिला। गांव के एक अच्छे स्कूल से पढ़ाई करके, निकेश ने अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया था।

तीन बहनों में अकेला भाई और परिवार का इकलौता सहारा

निकेश तीन बहनों में अकेला भाई था और अपने माता-पिता की उम्मीदों का केंद्र था। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। फूफा दिवेश कुमार ने बताया कि निकेश बचपन से पढ़ाई में तेज था और हमेशा कहा करता था कि “इंजीनियर बनूंगा।”

मौत की वजह पर सस्पेंस बरकरार

पुलिस जांच जारी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। निकेश का मोबाइल और लैपटॉप जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। परिवार को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका होनहार बेटा इतना बड़ा कदम उठा सकता है।

 

Related Posts

यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा 2025, 10 जून तक करें आवेदन

लखनऊ। 9 जून 2025, शब्दरंग समाचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक…

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार और मोनाश विश्वविद्यालय के बीच एमओयू , शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक सहयोग की नई पहल

लखनऊ। 29 मई 2025, शब्दरंग समाचार: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक मानकों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मोनाश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *