शब्दरंग संवाददाता। बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स की फैक्ट्री में नकली दूध बनाने का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी में यहां से 21,700 किलो केमिकल बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल दूध बनाने में किया जा रहा था।20 साल से चल रहा था धंधाफैक्ट्री के मालिक अजय अग्रवाल पिछले 20 सालों से इस खतरनाक धंधे में लिप्त था। वह 1 किलो केमिकल से 500 किलो तक नकली दूध तैयार करता था। इस दूध को बाजार में असली दूध के नाम पर बेचा जाता था, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है।
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के केमिकल से तैयार दूध सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। यह न केवल पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि दीर्घकालिक बीमारियों का कारण भी बन सकता है।
पशुपालकों से खरीदें शुद्ध दूध
जनता से अपील है कि वे केमिकल से बने इस जहरीले दूध से बचें और पशुपालकों से ही दूध खरीदें। पशुपालक भले ही थोड़ा ज्यादा पैसा लें, लेकिन वह शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक दूध देते हैं।