नई दिल्ली, 29 नवंबर 2024: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडर सलमान खान को रवांडा से भारत लाने में कामयाबी पाई है। सलमान खान पर देश के खिलाफ साजिश रचने और लोगों को कट्टरपंथी बनाकर आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार करने का गंभीर आरोप है।
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सलमान खान को 27 नवंबर को हिरासत में लिया गया था और आज सुबह उसे भारत लाया गया। खान 2020 से एनआईए के रडार पर था, और एजेंसी लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी।
सलमान खान पर बेंगलुरु की जेल में बंद अन्य कैदियों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल करने का आरोप है। एनआईए ने इस मामले में रवांडा जांच ब्यूरो (आरआईबी), इंटरपोल और राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी) की सहायता से प्रत्यर्पण प्रक्रिया को अंजाम दिया।
इस सफलता को एनआईए के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे आतंकवादी संगठनों की साजिशों पर बड़ा प्रहार हुआ है। एनआईए अब सलमान खान से पूछताछ कर उसकी गतिविधियों और संपर्कों की गहराई से जांच करेगी।