समस्तीपुर। शब्दरंग संवाददाता : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार, 13 जनवरी को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत समस्तीपुर जिले को 937 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 198 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 500.82 करोड़ रुपये की 51 योजनाओं का उद्घाटन और 436.64 करोड़ रुपये की 147 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से संवाद किया और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं को अपनी बच्चियों को पढ़ाने और उन्हें स्वतंत्र बनाने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री का बयान बना चर्चा का विषय
नीतीश कुमार ने बातचीत के दौरान कहा, “हम और आप कैसे पैदा हुए? माता न पैदा की। मां न पैदा की। इन्हीं को पावर है।” इस बयान ने जहां उपस्थित महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया, वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के हाव-भाव से असहजता झलकने लगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, “चलिए सर, अब हो गया।”
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसे लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार अब केवल एक औपचारिक चेहरा बनकर रह गए हैं।
विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित
इस यात्रा के तहत नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के विकास कार्यों को गति देने का वादा किया। स्थानीय परियोजनाओं के उद्घाटन से स्वास्थ्य, शिक्षा, और सड़क निर्माण के क्षेत्रों में बड़े सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
महिलाओं की सराहना
जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “पहले घर में रहते थे भैया, अब बाहर निकलते हैं।” इससे यह स्पष्ट हुआ कि सरकार की नीतियों ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में अहम भूमिका निभाई है।इस कार्यक्रम ने समस्तीपुर के विकास और महिलाओं की भागीदारी को नया आयाम दिया है।